एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी में मेने लिखा है। आप पढ़ कर मुझे बताइए कि आपको यह स्टोरी कैसा लगा? मेरी उम्मीद करता हूं कि आपके लिए स्टोरी बहुत ही हेल्पफुल होगा!
मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
एक समय की बात है, एक बड़ा सा जहाज तूफान होने की वजह से डूब गया और उस जहाज में जितने भी लोग थे वह उस जहाज समेत डूब गए।
सिर्फ एक आदमी को छोड़कर, वह आदमी वहां से बच निकला और एक सुनसान आईलैंड पर जाकर बेहोश होके गिर गया। सुबह जब उस आदमी को होश आया तो उसने देखा कि वह एक सुनसान आईलैंड पर था, जहां पर दूर-दूर तक कोई भी नजर नहीं आ रहा था।
वह आदमी ऊपर वाले की तरफ देख कर दुआ मांगने लगा, कि मेरी मदद करो, इस सुनसान आईलैंड पर किसी न किसी को भेज दो। लेकिन वहां उसकी मदद के लिए कोई भी नहीं आया।
दिन गुजरते गए और वो आदमी रोज ऊपर वाले से मदद के लिए दुआ करता रहता, फिर कुछ दिनों बाद उसने दुआ करना ही छोड़ दिया। उस आदमी ने वहां से बचने की उम्मीद ही खो दी।
उसका सबर टूट चुका था, तभी उस आदमी ने लड़कियां इकट्ठा की, और उनसे एक टेंट बनाए। उसने नारियल के पेड़ से बहुत सारे नारियल तोड़े और खाने के लिए मछलियां पकड़ने लगा, पूरी 15 से 20 दिन निकल चुके थे और उस आदमी ने यहां से निकलने की पूरी उम्मीद खो चुकी थी।
इसीलिए उसने तकरीबन 20 दिन की मेहनत के बाद, वहीं पर एक लड़कियों का घर बना लिया था। एक दिन जब वह जंगल में नारियल तोड़ने के लिए गया और वापस आया तो उसने देखा कि उसने जो घर बनाया था उसमे आग लग चुकि थी।
और वह घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। तभी उसने ऊपर वाले की तरफ देखा और कहने लगा ” कि मेने आपसे मदद मांगी, तो आपने मेरी मदद नहीं की, फिर जब मैं रहने के लिए एक घर बनाया, तो आपने उसे भी जला दिया।
वह आदमी सारी रात ऊपर वाले को कोषता रहा और वही सो गया। जब वह सुबह उठा तो उसने देखा कि एक बहुत बड़ा जहाज उस आयलैंड के किनारे पर खड़ा हुआ है। वह आदमी यह देखकर बहुत खुश हो गया और तुरंत जहाज पर चढ़ गया।
जब उसने पायलट से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला, कि वह इस सुनसान आईलैंड पर है? तब पायलट ने कहा ” कि कल तुमने जो आग जलाकर हमें सिग्नल भेजा था, उसी की वजह से हम आईलैंड पर आए हैं। “
तभी उस आदमी ने कहा कि मैंने तो कोई सिग्नल नहीं भेजा था। तभी वह आदमी सोचने लगा और उसे याद आया की रात में जो उसका टेंट जल गया था, जो उसने घर बनाया था जो जल चुका था, शायद उसी की वजह से ये लोग यहां पर आए हैं।
तभी वह आदमी ऊपर देखकर खुशी से चिल्लाने लगता है।
सेम चीज हमारे साथ भी होती है, हम सब रोज कई सारी प्लानिंग करते हैं, और अगर चीज हमारी प्लानिंग के हिसाब से नहीं होती है, तब हम बौखला जाते हैं। किसी चीज को लेकर हमारी उम्मीद पूरी तरह से टूट जाती है। हमारा सब्र हमें आवाज देने लग जाता है, और हम ऊपर वाले को ब्लेम करने लग जाते हैं। लेकिन आपको नहीं पता की उसका प्लान आपके लिए क्या है! आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
वह लाखों करोड़ों लोगों की जिंदगी चलता है उसे सब पता है, कि कब, किसे क्या देना है और क्या नहीं! भी आपकी लाइफ में बड़ा हो रहा हो, जब चीज़ें आपके हिसाब से नहीं हो रही हो, तब उस पर भरोसा रखना, उसके पास जरूर आपके लिए कोई प्लान है। वह दूसरा दरवाजा खोले बिना, पहला दरवाजा बंद नहीं करता। कभी भी उम्मीद मत छोड़ना!
आपको ये मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी केसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं!
एक टीचर – मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
एक बार, एक सर क्लास में आए और चौक से बोर्ड पर दो का टेबल लिखने लगे, 2 का पहाड़ा लिखने लगे। सर ने जानबूझकर 2 x 9 = 18 के जगह 19 लिख दिया। क्या किया 18 के जगह 19 लिख दिया। फिर 2 x 10 = 20 लिख के वो जैसी बच्चों की तरफ पलटे तो सारे बच्चे हंस रहे थे।
सर ने बोला “क्या हुआ? ” बचों ने बोला ” सर 2 x 9 = 18 होते हैं। अपने 18 की जगह 19 लिख दिया। आपको दो का टेबल भी नहीं आता सर!
सर ने मुस्कुराया और बोला मैंने यह जानबूझकर लिखा है! मेने इस 2 के पहाड़े में नौ जगह सही लिखा, क्या बोले? मैंने 9 जगह सही लिखा, तुमको वह नहीं दिखा। और मेने एक जगह गलती क्या करदी, सब के सब मुझे बोलने लगे।
मैंने नौ जगह सही लिखा, लेकिन किसी बच्चे ने मुझे यह उठकर नहीं कहा “सर! आपने तो नौ जगह सही लिखा है। ” लेकिन एक गलती क्या की, सब के सब मुझे बोलने लगे।
दुनिया भी हमारे साथ यही करती है, हमारे अंदर चाहे कितनी ही अच्छाई हो और कितना भी खासियत हो! लेकिन दुनिया हमारी अच्छाइयों को नहीं देखी। बल्कि हमारे अंदर गलतियां निकलती है।
मैं इंटरनेट पर कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों न अपलोड कर दूँ, स्टोरी के नीचे 1 star तो किसी न किसी ने दिया होगा। यह दुनिया गलतियां निकलती है जनाब! लेकिन आपको हार मानकर बैठना नहीं है, आपको आगे बढ़ाना है।
Excellent story on “never give-up hope!”
Bohat hi badhiya.