Introduction
यहाँ पर आपको Motivational Speech in Hindi के साथ साथ Motivational Stories in Hindi भी मिलेगी, जो आपको मोटिवेशन का भंडार देगी।
1. दुख की गठरी बनाकर ना ढोएं
एक गांव में एक फकीर थे। उनके गांव में एक दिन चौपाल लगी। फकीर भी उसमें पहुंचे। सबने उनको प्रणाम किया। फकीर ने कहा आप जिस उद्देश्य से यहां इकट्ठा हुए हैं, उस पर विचार कीजिए।
लेकिन अगर कोई दुख-दर्द हों, तो निश्चिंत होकर मेरी कुटिया में आ जाना। मैं दुख-दर्द मिटा दूंगा। अगले दिन दस-बारह व्यक्ति फकीर की कुटिया में पहुंच गए। फकीर ने सभी के दुख-वृत्तांत सुने और विनम्रता से कहा- आप सबकी कहानी मुझे याद नहीं रह पाएगी।
इसलिए आप दस 7 तक प्रतिदिन मेरे पास आइए और अपनी व्यथा सुनाइए । जब मुझे सबकी व्यथा – वृत्तांत कंठस्थ हो जाएंगे, तभी ईश्वर से कह पाऊंगा। दस दिन तक ये सिलसिला चलता रहा। ग्यारहवें दिन सब लोग आए तो उनके चेहरे से मायूसी गायब थी।
आज उनका दुख मिटाने का फैसला जो आने वाला था। फकीर हंसते हुए आए और बोले- आपने अपना दुख मुझसे बांटा और दिल हल्का किया। इससे आपको शायद अपने दुख को एक दूरी से देखने का अवसर भी मिला और आपने पाया कि वह इतनी बड़ी समस्या नहीं थी ।
2. जलना छोड़ दो – Motivational Speech in Hindi
दूसरे लोगों से जलना छोड़ दो यह जो मैंने बात लिखा है यह लग-भग हर इंसान के अंदर होती ही है। दूसरों से jealous फील करना, दूसरों की कामयाबी को देखकर जलना। मुझे एक बात बताओ, जब आप किसी इंसान से jealous फील करते हो, तब आपको, आपका मन अंदर से क्या कहता है?
जो भी उस इंसान के पास है, चाहे वह गाड़ी हो, पैसा हो, प्यार हो, कुछ भी हो जिससे आपको jealous फील होता है, तो आपको उस इंसान के पास उन सब चीजों के होने से jealous फील होता है, या आपके पास वह सब ना होने से?
अगर उस इंसान के पास चीज़ें होने से आपको jealous फील होता है, तो आप उसका कुछ नहीं कर सकते, उस इंसान का भी और उसकी तरक्की का भी।
क्योंकि वह इंसान अपनी जिंदगी में और भी मेहनत करेगा और अपने ज़िन्दगी में, और भी बहुत सारी चीज हासिल करेगा और आप बस उसे देखकर जलते रहोगे।
और दूसरा, अगर आप इस वजह से jealous फील करते हो, की जो चीज़ें उस इंसान के पास है, वह सारी चीज़ें आपके पास नहीं है, तब आपको उस इंसान को देखकर जलने की वजह, मेहनत करनी पड़ेगी।
क्योंकि जाहिर सी बात है, कि दूसरे के समान को देखने से, अपना सामान में कोई बढ़ोतरी नहीं होता।
3. Motivational Speech in Hindi
जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है पंखों को खोल जमाना सिर्फ उडान देखता है लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की मंजिल उसी की होती है, जो नजरों में तूफान देखता है।
हर पतंग जानती है आखिर में कचरे मे ही जाना है लेकिन उससे पहले हमे आसमान छूकर दिखाना है घोंसला बनाने में यूँ मशगूल हो गए उड़ने को पंख है हम ये भी भूल गए, उठो जागो ना रुको तब तक ना हो जाये हासिल मक़सद जब तक।
4. दूसरा Motivational Speech in Hindi
अगर आपके मन में तकलीफ देने वाले विचार उठते हैं, तो इससे घबराएं नहीं। याद रखें कि आप अपन विचारों से हैं। यह न समझ लें कि विचार ही हैं। ।
ऐसे अविचार होंगे, जो मन में उठे होंगे, पर आपने में न बदला होगा। मन के विचार आपको परेशान करना तभी बंद करेंगे, जबकि आप उनसे एक दूरी बनाकर चलेंगे। आप अगर चाहें, तो सजग होकर अपने मन के विचारों को देख,
बादल की तरह उठते हैं के आकाश में जाते हैं। आपको है कि गलत विचारों बस डल हैं। विचार को जानें दें और अच्छे विचारों पर काम करें।
5. एक और Motivational Speech in Hindi
यदि आप मिर्च का पौधा लगाते हो तो ये कुछ ही महीनों में आपको मिर्च देना शुरू कर देगा लेकिन ये पौधा इतना ताकतवर नहीं होगा कि लंबे समय तक जिवित रह सके और फल दे सके.
लेकिन यदि आप आम का पेड़ लगाते हो तो आपको 4 साल इंतज़ार करना होगा उसके बाद आपको फल मिलने शुरू होंगे और आपका यह पेड़ 200 सालों तक फल देता रहेगा. सफलता भी कुछ इसी तरह ही है।
अगर आपको दूसरों के मुक़ाबले में देर से कामियाबी मिल रही है, तो उदास मत होइए, मेहनत जारी रखिये। जिस दिन आपको रिजल्ट मिलेगा उस दिन इतना ज्यादा और इतने लंबे समय के लिए मिलेगा की आपके आने वाली पीढ़ी के लिए भी कम नहीं पड़ेगा, और दुनिया आपकी मेहनत को याद रखेगी।