Sahi Koshis – Motivational Kahani In Hindi Short

Share This Story!

इस Motivational Kahani In Hindi Short में आपको ये पता चलेगा की कोशिस करना क्योँ जरुरी है! और कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Motivational Kahani In Hindi Short

एक समय की बात है, एक गांव था जहां पर लोग बहुत ही सुख और शांति से रहा करते थे। एक दिन उस गांव में किसी वजह से आग लग जाती है। आग बहुत भयानक थी और पाल-पाल बढ़ती ही जा रही थी। 

अब आग की वजह से गांव में आहा-कार मच गया और सारे लोग अपनी जान बचाकर, इधर से उधर भागने लगे। और सभी लोग डरे हुए थे। किसी भी आदमी की हिम्मत नहीं हो रही थी, कि वह उस आग को बुझा सके। 

Fire in village

क्योंकि उन्हें लग रहा था, कि यह आग अब नहीं बुझ सकती है। इसलिए गांव के सारे लोग जंगल की तरफ भाग रहे थे। यह सब एक चिड़िया पेड़ पर बैठकर देख रही थी। और पता नहीं उस चिड़िया को क्या सुझा।

की वो चिड़िया अपनी चोंच में पानी लाकर, उस जलती हुई आग पर डालने लगी। वह फिर ऐसा ही करने लगी! चोंच  में पानी लाती और आग पर डालती। वो उस आग को बुझाने की कोशिश करने लगी। तभी अचानक एक बच्चे की नजर उस चिड़िया पर पड़ी। 

वह बच्चा भागता हुआ गया और कुछ देर रुक कर उस चिड़िया को देखने लगा। और फिर धीरे-धीरे सारे गांव वालों की नजर, उस चिड़िया पर पड़ी। और वह यह देखकर हैरान हो गए! की यह इतनी सी चिड़िया, अपनी चोंच में थोड़ा-थोड़ा पानी लाकर इस आग पर डाल रही है। 

close up of a bird drinking water

और इस आग को बुझाने की कोशिस कर रही है। और हम अपना ही घर छोड़कर जंगल की तरफ भाग रहे हैं! गांव वालों में उस चिड़िया को देखकर, और भी जोश आ गया। और वह सब लोग एक साथ मिलकर, उस आग को बुझने लगे। 

अब ये सारी चीज़ें होते हुए एक कव्वा, ऊपर से देख रहा था। कव्वे ने उस चिड़िया से कहा: ” कि तू यह क्या कर रही है? तेरे पानी डालने से ये आग नहीं बुझने वाली! ” तो चिड़िया ने कौवे से कहा: ” कि मुझे पता है! मेरे पानी डालने से यह आग नहीं बुझने वाली। और मेरे पानी डालने से कुछ होगा या नहीं होगा, यह भी मुझे नहीं पता है। “

" लेकिन जब भी कभी इस आग के बारे में चर्चा यह जिक्र होगा, तब उसमें मेरा नाम कोशिश करने वालों में लिया जाएगा, की एक चिड़िया ने भी, उस आग को बुझाने की कोशिश की थी! " 

चिड़िया ने फिर कव्वे से कहा: ” कि मैं प्रयास करने वालों में से हूं, तमाशा देखने वालों में से नहीं! “


दोस्तों छोटी सी कहानी, हमें बहुत बड़ी बात कह जाती है। कि आप जब तक कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप कभी भी ये नहीं जान पाओगे, की आप क्या कर सकते हो!

दुनिया में ज्यादातर बड़े काम उन लोगों ने ही किए हैं, जिन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि हम यह कर सकते हैं या नहीं। बल्कि उन्होंने कोशिश की, एक्शन लिया और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। 

चाहे वह भगत सिंह हो या सरदार उधम! इन्होंने एक्शन लिया और वह करके दिखाया, जो कोई सोच भी नहीं सकता था। कुछ लोग तमाशा देखते रह गए और कुछ लोगों ने इतिहास रच डाला।

तो अगर आप इस Motivational Kahani In Hindi Short को और भी लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, तो शेयर के बटन में क्लिक करके शेयर करें। 

4.5/5 - (2 votes)

Love to write stories about morality and motivational.

Leave a Comment